हाथी को सबसे समझदार जानवर यूं ही नहीं कहा जाता। इस वीडियो को देखकर आपको समझ आ जाएगा कि क्यों हाथी को जानवरों में सबसे अक्लमंद बताया गया है। यह वीडियो दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल स्थित एक चिड़िया घर का यह फुटेज वायरल हो गया है। वीडियो फुटेज हाथियों के एक बाड़े का है। इसमें आप देख सकते हैं बाड़े में दो बड़े हाथी और एक हाथी का बच्चा मौजूद है।
For the best experience use Awesummly app on your Android phone